Breaking News

सीक्रेट ऑपरेशन! NCB ने पहली बार बीच समुद्र में ऑपरेशन को दिया अंजाम, इस अफसर ने संभाली कमान

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पहली बार बीच समुद्र में किसी ऑपरेशन को अंजाम दिया है. एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे लग्जरी क्रूज कॉर्डेलिया पर यात्री के रूप में सवार होकर सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया. एनसीबी की टीम बीच समुद्र ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद मुंबई लौट आई है. एनसीबी की टीम देर रात मुंबई स्थित अपने दफ्तर पहुंची. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर और ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम की अगुवाई करने वाले समीर वानखेड़े ने कहा है कि आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान ड्रग्स भी बरामद किया गया है. एनसीबी के तेज-तर्रार अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

बताया ये भी जा रहा है कि बॉलीवुड के टॉप एक्टर के बेटे से रेव पार्टी के बारे में पूछताछ की जा रही है. एनसीबी की टीम देर रात हिरासत में लिए गए लोगों को लेकर मुंबई के अपने दफ्तर पहुंची. एनसीबी की टीम के मुंबई दफ्तर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही दो युवाओं को रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद दो युवा एनसीबी के दफ्तर से निकले. एनसीबी के दफ्तर से निकले युवाओं से बात करने की भी कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया. इससे पहले देर रात को ही अधिवक्ता आनंदिनी फर्नांडीस भी एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं. एनसीबी की टीम जब क्रूज पर ऑपरेशन को अंजाम देकर मुंबई पहुंची, वकील आनंदिनी फर्नांडीस भी वहां पहुंचीं. हालांकि, आनंदिनी फर्नांडीस ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि एनसीबी की टीम ने इनपुट के आधार पर क्रूज में रेड कर रेव पार्टी का खुलासा किया था.