Breaking News

सीएम योगी ने दी चेतावनी, त्यौहारों की आड़ में अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गये हैं। उन्होंने कहा है कि पर्वों व त्यौहारों की आड़ में अराजकता व अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाये। पर्वों एवं त्यौहारों पर होने वाले आयोजनों के संबंध में धर्मगुरुओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों के साथ भी संवाद स्थापित किया जाए। त्यौहार के दौरान किसी भी दर्शनार्थी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। पूजा-पंडालों व रामलीला मंचन के आसपास साफ-सफाई व सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं। विसर्जन मार्ग सहित अन्य सड़कें गड्ढामुक्त रहें। उन्होंने सम्बंधित विभागों को निर्देश दिया है। योगी आदित्यनाथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात व दीपावली आदि के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आयोजनों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में पहले से तैयारी कर ली जाए। नदियों के प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ तस्करी, अवैध शराब, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति व जनजाति महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर भी शीघ्रता से कार्रवाई हो। उन्होंने कोरोना को लेकर चेतवानी दी। प्रदेश में कोविड पर नियंत्रण हुआ है लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। सभी आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कराया जाए। कोविड प्रोटोकाॅल में लापरवाही होने पर फिर से दिक्कत हो जायेगी। निगरानी समितियां प्रभावी ढंग से कार्य करती रहें और सर्विलांस में किसी भी प्रकार की कोताही या शिथिलता न बरती जाए। बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराई जाये।

पराली जलाने पर लगे रोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगे। पराली को निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में पहुंचाने से चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी और प्रदूषण पर भी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गो-आश्रय स्थल में चारे, भूसे व पेयजल की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि दालों तथा खाद्य तेलों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर अंकुश लगाया जाए। मूल्य वृद्धि पर भी नियंत्रण हो। मिठाई व खाद्य सामग्री आदि में मिलावट सहित कालाबाजारी व जमाखोरी की स्थिति में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी मुकुल गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।