मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले 22 दिनों में 27 हजार कोविड पाॅजिटिव के एक्टिव केस कम होने पर संतोष व्यक्त किया। कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बचाव और उपचार के व्यापक प्रबन्ध निरन्तर जारी रखे जाएं-सीएम योगी लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर तथा वाराणसी में विशेष सतर्कता बरतते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
सभी कोविड चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं, मेडिकल उपकरण एवं आक्सीजन की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-सीएम योगी
कम रिकवरी दर वाले जनपदों के जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्थिति की संम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर रिकवरी दर में वृद्धि के सभी प्रबन्ध सुनिश्चित कराएं-सीएम योगी
आनलाइन ओ0पी0डी0 सेवा ई-संजीवनी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए-सीएम योगी
10 से 16 अक्टूबर, 2020 तक प्रदेश में संचालित किए जाने वाले अभियान के दौरान अस्पताल, विद्यालय, कार्यालय सहित सभी सार्वजनिक स्थानों आदि पर साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन के विशेष प्रयास किए जाएं-सीएम योगी
प्रदेश में कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में व्यापक सम्भावनाएं, खाद्यान्न भण्डारण के लिए गोदामों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण किए जाने के निर्देश