प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद (ateek Ahmed) के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने आवास (house) गरीबों को देंगे। लूकरगंज में स्थित 1731 वर्ग मीटर नजूल भूखंड पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत 76 फ्लैट बनाए हैं। नौ जून को लॉटरी के जरिए आवास योजना के फ्लैट पात्रों को आवंटित किए गए थे। सीएम इन फ्लैटों की चाबी गरीबों को देंगे।
माफिया अतीक अहमद ने लूकरगंज में नजूल की 1731 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। पीडीए ने 13 सितंबर 2020 को इस जमीन को मुक्त कराया था। प्रदेश सरकार ने नई पहल करते हुए इस जमीन पर आवास बनाकर गरीबों को देने का फैसला लिया था। प्रयागराज में 16 दिसंबर 2020 को आयोजित अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में सीएम ने माफियाओं से मुक्त जमीन पर आवास बनाए जाने की घोषणा की थी।
विधानसभा चुनाव से पूर्व सीएम ने 26 दिसंबर 2021 को इस आवास योजना का भूमि पूजन और शिलान्यास किया था। इसके बाद इस भूमि पर शहरी गरीबों के लिए 76 फ्लैट का निर्माण शुरू हुआ। पांच करोड़ 66 लाख 37 हजार रुपये की लागत से निर्मित इस आवास योजना में ए और बी ब्लॉक हैं। ए ब्लॉक में 40 और बी ब्लॉक में 36 फ्लैट हैं। हर फ्लैट का सुपर एरिया 34.07 मीटर और कारपेट एरिया 22.77 वर्ग मीटर है। मुख्यमंत्री ने इसे अपनी प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में शामिल किया था और शिलान्यास के बाद से वह लगातार इसकी प्रगति की जानकारी ले रहे थे।
आवास योजना एक नजर में.
-एक फ्लैट के निर्माण की लागत 6.00 लाख।
-इसमें लाभार्थी देंगे सिर्फ 3.50 लाख।
-निर्माण लागत का 1.50 लाख केंद्र 1.00 लाख रुपये राज्य सरकार ने दिया।
-आवास योजना में फ्लैट के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया।
-कई चरणों में जांच के बाद 1590 पात्र आवास योजना के लिए योग्य पाए गए।
-नौ जून को 1590 पात्रों के बीच 76 पात्र फ्लैटों के लिए चुने गए।
-फ्लैट का बाजार मूल्य लगभग 18 लाख