Breaking News

‘सिनेमा की दुनिया में लीजेंड के रूप में याद किए जाएंगे’, दिलीप कुमार -पीएम मोदी

सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar Demise) का 98 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है. इस दुख की घड़ी में  बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. आम से लेकर खास तक सभी इस सुप्रसिद्ध और प्रतिभावान एक्टर के जाने से दुखी है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलीप कुमार के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने उनके निधन पर लिखा दिलीप कुमार जी को एक सिनेमा की दुनिया के लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा. उनमें अद्वितीय प्रतिभा थी, जिसके चलते पीढ़ियों तक दर्शक मंत्रमुग्ध रहे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

उन्होंने दूसरे ट्वीट में ये भी लिखा कि जब मैं पद्म विभूषण से उन्हें सम्मानित करने के लिए मुंबई गया था तो उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात हुई थी. महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष मौका था. उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

दिलीप कुमार ने 65 फिल्में कीं

करीब 6 दशक तक बॉलीवुड में करिश्‍मा दिखाने वाले दिलीप कुमार ने कुल 65 फिल्‍में की हैं. इस लिस्‍ट में मुग़ल-ए-आजम से लेकर गंगा-जमुना और क्रांति जैसी सुपरहिट फिल्‍में हैं. अंतिम बार 1998 में ‘किला’ फिल्‍म में अभिनय करते नज़र आए थे.