पिछले कुछ दिनों से आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में खबर जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा (Jammu Kashmir Handwara) से सामने आई है। यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच नॉर्थ कश्मीर के पाजीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जिसमें एक आतंकी को सेना के जवानों ने मार गिराया है।
बताया जा रहा है कि जिस आतंकी को सुरक्षाबलों ने मारा है वह घाटी में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका था।
हिज्बुल आतंकी मेहराजुद्दीन को ढेर करने में सेना ने सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि, मेहराजुद्दीन उर्फउबैद हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सबसे पुराना सदस्य और टॉप कमांडर था। मेहराजुद्दीन हर बार सेना को चकमा देकर फरार हो जाता था और घाटी में नई साजिश रचता था। लेकिन इस बार सेना के जवानों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उसे मार गिराया।
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी के ढेर होने के बाद पाजीपोरा इलाके में अब भी मुठभेड़ जारी है। हंदवाड़ा पुलिस की मानें तो पुलिस, सेना और CRPF की ओर से ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जिससे ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को सफाया किया जा सके। पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है जिससे आम नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत न हो और इस मुठभेड़ में उन्हें सुरक्षित किया जा सके।
घटना पर कश्मीर के आईजी विजय कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि घाटी में काफी दिनों से मेहराजुद्दीन आतंक फैला रहा था और साजिशों को अंजाम देने की कोशिशों में लगा था। मुठभेड़ में उसका ढेर होना बहुत बड़ी सफलता है क्योंकि मेहराजद्दीन एक खूंखार आतंकी था और कई आतंकी संगठनों के साथ उसका संबंध था।