Breaking News

सहारनपुर : पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस विभाग ने बनाई रणनीति

रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल। तीन स्तरीय  पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। एसएसपी डा. एस चनप्पा ने आज बताया कि 28 सौ लोगों को रेड कार्ड जारी किए जाएंगे। 30 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया जाएगा। मई माह में पंचायत चुनाव होने हैं।
पांच साल के रिकार्ड के आधार पर अपराधियों की कारगुजारियां देखी जा रही हैं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और डा. एस चनप्पा ने संयुक्त रूप से पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जमीनी आंकलन किया है। एसएसपी डा एस चनप्पा ने बताया कि हाल ही में 120 लोगों को शराब की तस्करी के कारण शिकंजा कसा गया है। पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है।