रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता,दैनिक संवाद सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सडकों पर गुजर बसर करने वाले निराश्रित बच्चों को सर्दी व कोरोना की महामारी के दृष्टिगत उनको आश्रय गृहों में शासन स्तर पर स्थानान्तरण किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी तथा समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हृषीकेश पाण्डेय ने इस संदर्भ में आमजन से अपील की है कि यदि ऐसे बच्चे उनकेे सम्पर्क में आये तो उसकी सूचना अविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध करायें ताकि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। श्री पाण्डेय ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली वैवाहिक वादों की प्री-लिटिगेशन स्पेशल लोक अदालत कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये स्थगित कर दी गयी है। उन्होने कहा कि अग्रिम तिथि की सूचना बाद में दी जायेगी।