रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता,दैनिक संवाद सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह ने आज जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण की प्रीकॉशन डोज लगवायी। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत टीकाकरण के लिए पात्र जनपदवासियों को टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराना चाहिए। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन एवं टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। इस संदर्भ में उन्होंने प्रथम डोज लगवाने वालों से द्वितीय डोज लगवाने की अपील की तथा प्रीकॉशन डोज के पात्र व्यक्तियों से यथाशीघ्र प्रीकॉशन डोज लेने की अपेक्षा व्यक्त की।
उन्होंने 15 से 18 वर्ष के पात्र युवाओं को शत-प्रतिशत प्रथम डोज लगवाने की अपील की। उन्होंने आम जनता का आह्वान किया कि अपने परिवार और स्वयं के स्वास्थ्य के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जनपद में रिकार्ड टीकाकरण हो सके। डीएम अखिलेश सिंह ने वैक्सीनेशन के बाद अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और राजस्व कर्मियों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स को पूरे उत्साह से वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं बल्कि सभी लोग कोरोना का टीकाकरण अवश्य लगवाएं। अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो सभी को सुरक्षित रख सकेंगे।