Breaking News

सहारनपुर नशे के पदार्थों की तस्करी का बना है केंद्र, स्मैक समेत 52 तस्करों की गई है गिरफ्तारी

रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल।सहारनपुर जिला नशीले पदार्थों की तस्करी के बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। आसपास के इलाकों से मादक पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति जमकर हो रही है। कई नए गिरोह पनप गए हैं। एसएसपी डा. एस चनप्पा ने आज बताया कि पुलिस ने तस्करों का नेटवर्क तोड़ने के लिए जोरदार अभियान चलाया है और सहारनपुर पुलिस ने अभी तक 52 तस्करों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों से तस्करी कर मादक पदार्थ सहारनपुर लाए जा रहे हैं वह स्वयं उन जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से बातचीत कर नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क को तोड़ने का काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक बरेली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब से नशा तस्करों के तार जुड़े हुए हैं। जानकारी में आया है कि सहारनपुर जनपद में युवाओं का एक तबका मादक पदार्थों का सेवन कर रहा है और जिले में सुल्फा, गांजा, स्मैक आदि मादक पदार्थों की खपत दिनों-दिन बढ़ रही है। पुलिस के लिए नया सिरदर्द पैदा हो गया है। एसएसपी डा. एस चनप्पा ने इसे चुनौती के रूप में लिया है और अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है।