सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने खेलने के दिनों में भी सुर्खियों में रहते थे और अब भी हैं. इस बार किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर दिए अपने बयान को लेकर सचिन चर्चा में हैं. उन्होंने भले ही साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में आज भी कोई कमी नहीं आई है. यही वजह रही कि जब भी सचिन किसी मुश्किल में नजर आते हैं, उनके फैंस उनके साथ मजबूती से खड़े दिखाई देते हैं. इस बार फिर ऐसा ही नजारा सामने आया. किसान आंदोलन पर सचिन तेंदुलकर को घिरते देखा तो मुंबई में उनके प्रति समथर्न जताने फैंस उनके घर तक पहुंच गए.
सचिन तेंदुलकर ने किसान आंदोलन पर ट्वीट किया था, भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. बाहरी ताकतें दर्शक तो बन सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं. भारत को भारतीय जानते हैं और भारत के लिए उन्हें ही फैसला लेना चाहिए. एक देश के तौर पर एकजुट रहें. इसे लेकर सचिन तेंदुलकर पर सरकार का समर्थन करने और किसानों की समस्या को दरकिनार करने का आरोप लगाया था. यहां तक कि इस ट्वीट के बाद सचिन के पोस्टर पर कालिख तक पोती गई थी और महाराष्ट्र की राजनीति में भी ये मुद्दा बेहद गरमा गया था.
Fans gather outside cricket legend @sachin_rt's residence in Mumbai to express their support for the Master Blaster after his tweet on #FarmersProtest invited criticism. pic.twitter.com/LgmxOzecNS
— Times Now Sports (@timesnowsports) February 10, 2021
फिर गूंजी सच्चिन सच्चिन की आवाज
सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर पहुंचे प्रशंसकों ने ठीक वैसे ही नारे लगाने शुरू कर दिए जैसे उनके खेलने के दिनों में स्टेडियम में लगाए जाते थे. एक बार फिर सच्चिन सच्चिन की आवाज गूंजने लगी. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, समर्थन जताने के लिए कई प्रशंसकों ने सचिन तेंदुलकर के घर के आसपास जमा होने का सिलसिला शुरू कर दिया. प्रशंसकों का मानना है कि किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर सचिन तेंदुलकर को बेवजह विवाद में घसीटा जा रहा है.