राज्यसभा को कोरोना के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्थगन से पहले आज राज्यसभा में ‘अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक’, 2020 को पारित किया गया। इसके अलावा तीन श्रम विधेयकों को पास किया गया। साथ ही ‘जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020’ को पारित किया गया। कुल मिलाकर इस सत्र में 25 विधेयकों को पास किया गया। वहीं, राज्यसभा ने आज नवंबर में सेवानिवृत्त हो रहे 11 सदस्यों को विदाई दी। दूसरी तरफ, विपक्ष के सांसदों ने कृषि विधेयक पर सदन का बहिष्कार किया था। विपक्षी दलों के सदस्यों ने विपक्ष के नेता के कार्यालय में आगे की रणनीति को लेकर बैठक की। बैठक के बाद विपक्षी दलों द्वारा ‘किसानों बचाओ’ के पोस्टर लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया गया।
राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मानसून सत्र को एक अक्तूबर तक चलना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस स्थगति कर दिया गया है।