Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. 15 फरवरी यानी सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स ने आज पहली बार 52 हजार का स्तर ब्रेक कर दिया. वहीं निफ्टी भी 15300 के करीब है. फिलहाल सेंसेक्स में 466 अंकों की तेजी है और यह 52009 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 120 अंकों की मजबूती के साथ 15284 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीददारी देखने को मिल रही है. आईटी शेयरों पर दबाव है. अन्य सेक्टर्स में अच्छी तेजी है. ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही थी. आज डाउ फ्यूचर्स में 100 अंकों से ज्यादा बढ़त दिख रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इंडसइंड बैंक में 3 फीसदी तेजी है. इसके अलावा ICICI बैंक, HDFC बैंक, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, HDFC, एक्सिस बैंक, SBI और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स हैं. वहीं ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, एचसीएल टेक और डॉ रेड्डीज टॉप लूजर्स में शामिल हैं.