उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आज वोटों की गिनती हो रही है। राज्य में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि उत्तर प्रदेश की सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा।
– शुरुआती रुझानों में बीजेपी- 113, एसपी– 111, बीएसपी– 5, कांग्रेस– 1 और अन्य– 1 सीटों पर आगें
– करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं।
– सरधना से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम आगे चल रहे हैं।
– मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल आगे चल रहे हैं।
– नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे चल रहे हैं।
– बहराइच से BJP की अनुपमा जायसवाल पीछे चल रही हैं।
– वाराणसी दक्षिण से BJP के नीलकंठ तिवारी पीछे चल रहे हैं।
– अमेठी से सपा प्रत्याशी महाराजी देवी आगे चल रहे हैं।
स्वार सीट से सपा के अब्दुल्ला आजम आगे चल रहे हैं।
– जसवंतनगर से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आगे चल रहे हैं।
– शामली की कैराना सीट से नाहिद हसन आगे चल रहे हैं।
– बलिया सदर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह आगे चल रहे हैं।
– प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया आगे चल रहे हैं।
– जेवर सीट से RLD के अवतार सिंह भड़ाना आगे चल रहे हैं।
– फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं।
वोटों की गिनती के बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!’