शिवसेना के चुनाव चिह्न पर (On Shiv Sena’s Symbol) चुनाव आयोग (Election Commission) ने उद्धन ठाकरे से (From Uddhan Thackeray) कल दो बजे तक (By 2 O’clock Tomorrow) जवाब मांगा है (Seeks Reply) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर चुनाव आयोग से जल्द फैसला करने की मांग की है। दरअसल चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को 7 अक्टूबर तक दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था । नवंबर में मुंबई की अंधेरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट जल्द फैसला चाहता है।
जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट ने चुनाव आयोग से शिवसेना चुनाव चिन्ह उन्हें आवंटित करने की मांग की है। शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने बताया कि हमारे प्रतिनिधि चुनाव आयोग में इस संबंध में मुलाकात करने वाले हैं। दरअसल एकनाथ शिंदे गुट का मानना है कि मुंबई में अंधेरी विधानसभा के उपचुनाव होने हैं, ऐसे में उद्धव ठाकरे गुट गैरकानूनी तरीके से चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतार सकता है। हालांकि इस उपचुनाव में एकनाथ शिंदे की सहयोगी भाजपा अपना उम्मीदवार उतार रही है।
गौरतलब है कि जून में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से विद्रोह किया था और पार्टी समेत चुनाव चिन्ह पर भी अपना दावा ठोंका था। अब मामला चुनाव आयोग के पास है, जहां दोनों पक्षों को 7 अक्टूबर तक दस्तावेज जमा करने की तारीख दी गई थी, जो शुक्रवार को खत्म हो रही है।