Breaking News

शिखर धवन ने गांगुली को पीछे छोड़ बनाया खास रिकॉड, ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में धवन ने 23 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही धवन ODI में ऐसा करने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।
यही नहीं, धवन भारत की ओर से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

इस मामलें में पहले नंबर पर विराट कोहली है जिन्होंने 136 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। वहीं, धवन ने 140वीं पारी में ये कारनामा कर दिखाया है। तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली है जिन्होंने 147 पारियों में 6000 वनडे रन पूरे किए थे।

धवन वर्ल्ड क्रिकेट में 6000 वनडे रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है। अमला ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 123 पारियां ली थी। वहीं, तीसरे नंबर पर कीवी कप्तान केन विलियम्सन (139 पारी) हैं।