Breaking News

वबंद का मां बाला सुंदरी देवी मेला अपनी भव्यता के चलते चरम पर पहुंच गया है, धीरे-धीरे मेले में जबरदस्त रौनक दिखने लगी है, लोग मेले में पहुंचकर देर रात तक उठा रहे आनंद

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
 
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। नगरपालिका परिषद देवबंद के तत्वावधान में आयोजित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का विशाल मेला अपनी भव्यता के चलते चरम पर पहुंच गया है। धीरे-धीरे मेले में जबरदस्त रौनक दिखाई देने लगी है। लोग मेले में पहुंचकर देर रात तक आनंद ले रहे है। पीब्डल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने भी मेले में पहुंचकर भ्रमण कर मेले को उसकी गरिमा के अनुरुप भरवाए जाने को निर्देशित किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉल पर पहुंच जहां दुकानदारों और लोगों से बातचीत भी की। प्रतिवर्ष चैत्र मास में आयोजित होने वाला देवबंद का विख्यात श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला अब अपनी भव्यता के चलते अपने चरम पर पहुंच गया है।
धीरे-धीरे मेले में जबरदस्त रौनक दिखने लगी है। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री एवं देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने मीना बाजार मेले के विभिन्न स्टालों पर पहुंचकर दुकानदारों और श्रद्धालुओं से बातचीत की। राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने मेला चेयरमैन सहित पालिका कर्मियों से मेले की भव्यता और गरिमा के अनुरुप बनाए रखने और अव्यवास्थाओं को दूर करने को निर्देशित किया। बीती 21 अप्रैल को जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र द्वारा मेले का उद्धाटन किया गया था। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा तक जहां मेले में लगे आकषर्क झूलों का आनंद ले रहे है वही सर्कस, खेल तमाशों, खिलौनों, मूर्तियों, पोस्टर, ज्वैलरी व अन्य दुकानों के साथ-साथ विभिन्न तरह के लगे स्टालों, चाट-पकौडी, हलवा पराठा, कुल्फी, आइसक्रीम आदि की दुकानों पर भी भारी भीड नजर आ रही है।
इसके अलावा भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा देवबंद के प्रसिद्ध मां त्रिपुर बाला सुंदरी शक्तिपीठ पहुंचकर देवी मां के दर्शन कर प्रसाद चढाकर मनौती मांगी जा रही है। मेला चेयरमैन व सभासद अंकित राणा और अन्य  द्वारा मेले में भव्यता बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। मेला प्रभारी विकास  ने बताया कि मेला गरिमापूर्ण भरवाया जा रहा है। देवबंद के दूर-दूर तक प्रसिद्ध इस मां बाला सुंदरी देवी मेले में जहां देवबंद नगर, देहात से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है वही दूसरे शहरों से भी लोग यहां पहुंचकर मेले का भरपूर आनंद ले रहे है। कुल मिलाकर देवबंद में साल में एक बार लगातार 15-20 दिन तक भरने वाला देवी का यह विशाल मेला बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सभी को पूरे साल भर याद रहता है और वह साल भर चर्चाएं करते रहते है कि उन्होंने मेले में जाकर क्या-क्या आनंद लिया था।