Breaking News

रेफ्रिजरेटेड ट्रक में दम घुटने से आठ लोगों की तड़प-तड़प कर मौत, वाहन चालक और जिम्मेदारी कर्मी अरेस्ट

मध्य चीन के हेनान प्रांत में रविवार तड़के एक रेफ्रिजरेटेड ट्रक में दम घुटने से आठ लोगों की मौत की मौत हो गई। स्थानीय जांच दल ने बताया कि आठ लोग वाहन के इंसुलेटेड डिब्बे में थे, जो नियमों के खिलाफ था।

टीम ने कहा कि जब वाहन येक्सियन काउंटी के होंगझुआंगयांग टाउनशिप में शनिवार रात करीब 10 बजे एक गैस स्टेशन पर पहुंचा तो वे बेहोश पाए गए और रविवार तड़के तीन बजे चिकित्सा उपचार विफल होने के बाद उनकी मौत की पुष्टि हुई। वाहन चालक और संबंधित जिम्मेदार कर्मियों को हिरासत में लिया गया है, और मामले के कारणों की जांच की जा रही है।