Breaking News

रिश्तों के बीच दीवार बनी मां अपने ही बेटे के पैर में डाल दी बेड़ियां, तड़पता दादा पहुंचा थाने

पारिवारिक रिश्तों के बीच हमेशा दीवार खड़ी करने की कोशिश होती है। कभी-कभी रिष्तों में अपने ही दीवार बन जाते हैं। आगरा मंडल के फिरोजाबाद में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में दादा से नहीं मिलने देने के लिए एक मां ने अपने ही पुत्र को बेड़ियों से बांध दिया है। जानकारी मिलने पर पीड़ित के दादा ने गुरुवार को थाने में शिकायत की। उन्होंने बताया कि बच्चे को बेड़ियों से बांध दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे और उसकी मां को लेकर थाने आयी। थाने में बच्चे की बेड़ियां खुलवाईं गयीं। पक्का तालाब निवासी रफीकुद्दीन पत्नी कमर जहां और बेटे रहीसउद्दीन के परिवार के साथ रहते थे।

रहीस नगर पालिका में स्वीपर के पद पर तैनात था। कुछ माह पूर्व उसकी मौत हो गई। इसके बाद रहीसउद्दीन की पत्नी शबनूर अपने पुत्र जियान और यूनुस को लेकर मायके चली गई। मायके से लौटी तो गंगानगर में किराए का कमरा लेकर अपने सास-ससुर से अलग रहने लगी। हालांकि जियान अपने दादा-दादी के पास घूमने चला जाता था। जियान अपने दादा-दादी से मिला करता था। यह बात शबनूर को नहीं पसन्द थी। उसने अपने पुत्र जियान के पैर में सांकल बांध कर उसमें ताला डाल दिया।

बेटे को कमरे में बंद कर बाहर जाती थी मां
आरोप है कि बहू नाती को कमरे में बंद कर बाहर चली जाती थी। गुरुवार को मामले की जानकारी होने पर रफीकुद्दीन ने स्थानीय थाना में शिकायत की। उन्होंने पुलिस से बालक को स्वतंत्र कराने की गुहार लगाई। थाना पुलिस रफीकु द्दीन के साथ गंगानगर पहुंची और बालक और उसकी मां को लेकर थाने आई। थाने में भी बालक के पैर में सांकल और ताला लगा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि बालक की मां और दादा-दादी में पिता की पेंशन और नौकरी को लेकर विवाद है। दोनों पक्षों को बुलाकर और समझाबुझा कर मामले को शांत करा दिया हैै।