Breaking News

रिपोर्ट – WHO को बताने से कई महीनों पहले चीन में बढ़ गई थी PCR टेस्ट किट की खरीद

कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) को लेकर चीन पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. इस बीच एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी की रिसर्च में चौंकाने वाले दावे किए गए हैं. रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के जिस प्रांत में कोरोना के मामले आए और ये महामारी का केंद्र बना, वहां महीनों पहले से ही इस महामारी की जांच के लिए इस्तेमाल में आने वाली पीसीआर किट (PCR Kit) की खरीदारी बड़ी मात्रा में शुरू हो गई थी.

जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को चीन की ओर से कोरोना के बारे में कुछ नहीं बताया गया था ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकी फर्म इंटरनेट 2.0 के अनुसार, पोलीमेरेज चेन रिएक्शन (PCR) की खरीदारी साल 2019 में हुबई प्रांत में अचानक बढ़ गई थी. साल के दूसरे हिस्से में इसकी खरीदारी में और तेजी आई. पीसीआर वह तरीका है, जिसमें जांचकर्ता संक्रामक या जेनेटिक बीमारी को लेकर डीएनए सैंपल की जांच करते है