Breaking News

रिकॉर्ड तोड़ रहे है पेट्रोल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है आज का दाम

नए साल की शुरुआत से ही पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस बढ़ोत्तरी के चलते इतने से ही दिन में पेट्रोल डीजल 4 रुपये तक महंगा हो गया है। रुक-रुक कर लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में बुधवार को पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी।

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स को घटाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाना या कम करना सरकार की जरूरतों और मार्केट की स्थिति जैसे कई पहलुओं पर निर्भर करता है।

तीन दिन में करीब 1 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल- सिर्फ तीन की बढ़ोत्तरी से पेट्रोल डीजल करीब 1 रुपये तक महंगा हो गया है। दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं आज 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 87.85 रुपये हो गया। अगर डीजल की बात की जाए तो आज 78.03 रुपये लीटर बिक रहा है।

यहां चेक करें आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल

शहर———-पेट्रोल—–डीजल

दिल्ली——–87.85—-78.03

मुंबई———-94.36—-84.94

कोलकाता—–89.16—-81.61

चेन्नई———90.81—-83.18

बैंगलूरु———90.78—-82.72

नोएडा———-86.83—-78.45

चंडीगढ़———84.55—-77.74

पटना———–90.27—-83.22

लखनऊ——–86.77—78.39