अमेठीः उत्तर प्रदेश (UP) की लोकसभा (Lok Sabha) सीट रायबरेली (Raebareli) और अमेठी (Amethi) सीट पर बना सस्पेंस शुक्रवार को खत्म हो गया.
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है, जिसमें रायबरेली सीट और अमेठी सीट शामिल है. रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से के. एल शर्मा (किशोरी लाल शर्मा) को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी. लेकिन नई लिस्ट ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. बता दें कि राहुल गांधी आज रायबरेली पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की तरफ से दिनेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.