Breaking News

राहुल गांधी बोले: अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी [Congress leader Rahul Gandhi] मंगलवार को राजस्थान [ Rajasthan] के जालोर [Jalore]] में चुनाव प्रचार [Election Campaign] करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप [world cup] में टीम इंडिया [team india] की हार का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया.

दरअसल, राहुल गांधी जनसभा में पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे. इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है. इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे.

कैसे अचानक चर्चा में आ गया ‘पनौती’ शब्द

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप में हार के बाद ट्विटर पर अचानक पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा. जहां विपक्षी दलों ने इस शब्द को प्रधानमंत्री मोदी के स्टेडियम पहुंचने को लेकर इस्तेमाल किया तो सत्ता पक्ष के नेताओं और समर्थकों ने इसे लेकर विपक्ष पर ही पलटवार किया. विपक्ष का कहना है कि भारतीय टीम इसलिए वर्ल्ड कप हारी, क्योंकि पीएम मोदी खुद स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए.

राहुल की रैली में लोगों ने चिल्लाया ‘पनौती’

राहुल गांधी जनसभा में पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे. इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है. इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे.

भाजपा ने इंदिरा गांधी के जन्मदिन को बताया ‘पनौती’

इसके जवाब में बीजेपी समर्थक भी जवाब में प्रियंका गांधी का भाषण ढूंढ लाए, जिसमें उन्होंने विश्व कप क्रिकेट फाइनल को इंदिरा गांधी के बर्थडे से जोड़कर जीत की भविष्यवाणी की थी. दरअसल प्रियंका गांधी ने बयान दिया था कि ‘जब १९८३ में क्रिकेट विश्व कप जीता था, उस समय इंदिरा जी बहुत खुश थीं, उन्होंने पूरी टीम को चाय के लिए घर बुलाया था. आज इंदिरा जी का जन्मदिन है और हम फिर से विश्व कप जरूर जीतेंगे.’ लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद भाजपा ने इस बयान को मुद्दा बनाते हुए कहा कि इंदिरा जी के जन्मदिन पनौती है, इसलिए हमारी टीम हारी.

‘राहुल गांधी माफी मांगो’

अब राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने जिन शब्दों का यूज किया है वो गलत है. क्या हो गया है राहुल गांधी आपको. राहुल गांधी माफी मांगें. राहुल के बयान के बाद अब सियासत गर्मा गई है.