Breaking News

रायपुर रेलवे स्टेशन में हुए ब्लास्ट मामले में बड़ी खबर, CRPF ने दिए जांच के आदेश

राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में हुए विस्फोट घटना की जांच के आदेश कमाण्डेंट-211 बटालियन केरिपुबल विभाग ने शुक्रवार को दिए हैं। जांच के संबंध में कमाण्डेंट-211 बटालियन केरिपुबल के संजीव रंजन ने बताया कि 16 अक्टूबर को 211वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की जी-211 समवाय जो कि फोर्स की आवाजाही के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से चल रही थी।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर ट्रेन में स्टोर एवं हथियार-कोत की लोडिंग की जा रही थी। इस दौरान एम्युनिशन का फ्यूज बॉक्स बोगी के शौचालय के पास फट गया। फ्यूज बॉक्स फटने से मुख्य आरक्षी चहवाण विकास लक्ष्मण घायल हो गए, जिसे उपस्थित अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अन्य 3 जवान मामूली रूप से घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार कर उसी ट्रेन से भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि विभाग ने घटना के जांच के आदेश दिए है।