Breaking News

‘रामराज्य’ पर बात करते हुए रुबिका लियाकत ने किया सीएम योगी का जिक्र, इस तरह लोगों ने दी प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव पास आ रहा है, वैसे वैसे सियासत में उथल पुथल मची हुई है. इस अपराध के मुद्दे पर योगी सरकार को विपक्षी दल लगातार घेर रहा है. अब इसी बीच टीवी पत्रकार रुबिका लियाकत का एक वीडियो जोरो शोरो से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो सीएम योगी को उनके रामराज्य के वादे की याद दिला रही है और प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाक्रम को लेकर सवाल कर रही है.

वीडियो दिखा काफी कुछ

रुबिका लियाकत इस वीडियो में कहती हैं, जो बात आज हम करने वाले हैं, वो यूपी के अपराध को लेकर करेंगे, मुझे तो 2017 का योगी आदित्यनाथ का वो बयान जहन में आता है, क्या कॉन्फिडेंस के साथ उन्होने बोला था, यूपी के लोगों को विश्वास दिलाने की कोशिश की थी, कि देखिये ये ऐसा है, कि यहां गुंडाराज किसी कीमत पर नहीं चलने वाला है, अब रामराज्य का समय आ गया है, इन अपराधियों में आप खौफ नहीं ला पाये, वो राज्य कैसे राम राज्य कहलाए।

हालात हुए खराब

रुबिका लियाकत इसके आगे बोलती हैं कि आखिर क्यों लगातार यूपी से ऐसी खबरें आ रही हैं, कि स्पष्ट तौर पर इस बात का एहसास हो रहा है, कि वहां पर हालात बहुत ही खराब हैं, गुंडों को पुलिस का बिलकुल भी खौफ है नहीं, उनको किसी बात का भी भय नहीं है, खासकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में यूपी नंबर 1 पर बना हुआ है।

दिन पर दिन यूपी में हालात खराब ही होते जा रहे हैं, अगर 2016 से 2019 तक आप महिलाओं के विरोध में क्राइम की बात करें, 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, तो योगी के उस वादे के ऊपर यूपी की पुलिस क्या शानदार कार्य कर रही थी, वो इस 20 प्रतिशत के इजाफे में दिखाई दे रहा है, एक दिन में यूपी में 42 महिलाओं का अपहरण हो जाता है, एक घंटे में 2 महिलाओं का रेप होता है, यहां मैं खुद को करेक्ट करना ही चाहूंगी, 2 घंटे में एक महिला का रेप होता है, आप ये कहकर बच नहीं पाएंगे, कि आपकी पुलिस सेंसेटिव हो गई है, ये रिपोर्ट लिख रही है।

लोगों का इस तरह से सामने आया रिएक्शन

इस वीडियो पर रुबिका के पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी अपना रिएक्शन किया है, उन्होने इस पर तंज कसते हुए लिखा कि, चुनाव पास आने दो, गोदी मीडिया भी ऐसे ही रंग बदलेगा, केन्द्र बनाम योगी का खेल, पत्रकार रणविजय सिंह ने वीडियो पर लिखा है कि, इनको क्या हो गया, ये सब सच बोल रही है। एक यूजर ने इसमें लिखा है कि, लगता है इन्हें और विज्ञापन चाहिये यूपी सरकार से।