Breaking News

रामनवमी के बाद भी होंगे रामलला के दर्शन, मंदिर बंद होने उड़ी थी अफवाह

रामनवमी (Ram Navami) के बाद राममंदिर (Ram Mandir) में रामलला के दर्शन (Darshan of Ramlala) बंद होने की अफवाहों के बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र (Dr. Anil Mishra) ने शनिवार को दर्शन बंद करने की बात को महज अफवाह बताया। कहा कि प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

ऐसे में मंदिर को बंद करना संभव नहीं है। निर्माण कार्य भी तेज गति से कराया जा रहा है। दरअसल, चुनाव को देखते हुए अफवाह फैली है कि 20 अप्रैल के बाद दर्शन बंद हो जाएंगे। इसके बाद मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद ही मंदिर को खोला जाएगा। इस पर ट्रस्ट ने अपना पक्ष रखकर रामनवमी के बाद भी दर्शन जारी रहने की बात कही।