Breaking News

रात में ही मेकअप करके सो जाती है ये महिला टीचर, खुद बताई इसके पीछे की हैरान करने वाली वजह

आज के समय में मेकप (Makeup) को ही महिलाओं का असली गहना माना जाने लगा है. इसके बिना तो उनका घर से बाहर निकलना बड़ा ही मुश्किल है. चाहे कहीं शादी में जाना हो या पार्टी में या फिर ऑफिस, मेकअप तो जरूरी है ही. चूंकि मेकअप करने में थोड़ा वक्त भी लगता है, तो बहुत सारी ऐसी भी महिलाएं हैं, जिन्हें ये अच्छा नहीं लगता है, लेकिन अमेरिका (USA) में मेकअप से जुड़ा एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला टीचर रात में ही मेकअप (Makeup at Night) करके सो जाती है और सुबह उठकर जहां जाना होता है, वहां चली जाती है. उसने सोशल मीडिया पर खुद इसके पीछे की हैरान करने वाली वजह बताई है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के केंटकी की रहने वाली हैना (Hannah) नाम की महिला टीचर ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि वह क्यों रात में मेकअप करके सोती है. उसने बताया कि उसे अगले दिन सुबह स्कूल जाना होता है, इसलिए वह रात में मेकअप करके सो जाती है, ताकि सुबह स्कूल जाने में देर न हो.

महिला टीचर का कहना है कि सुबह-सुबह उठने में उसे बहुत ही आलस लगता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि सुबह देर से नींद खुलती है और वह स्कूल जाने के लिए लेट हो जाती है. यहीं वजह है कि वह रात में ही मेकअप करके सो जाती है और सुबह अगर वह देर से भी उठती है तो उसे मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ती. वह सिर्फ अपने बालों को थोड़ा सा सेट करके झट से तैयार हो जाती है और स्कूल के लिए निकल जाती है.

इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि रात में मेकअप करने के बावजूद सुबह तक वह मेकअप टिका हुआ रहता है, यानी खराब नहीं होता. महिला ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह रात में ही चेहरे पर फाउंडेशन लगाते नजर आ रही है और साथ ही बालों को तौलिये से भी लपेटा हुआ है, ताकि सुबह बाल खराब न हों और स्कूल के लिए देर न हो.

वहीं, स्कूल टीचर द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद लोगों ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि रात में मेकअप करके सोने से स्किन के खराब होने का डर रहता है, जबकि कुछ का कहना है कि बहुत ज्यादा देर तक मेकअप लगाने से चेहरे पर एलर्जी भी होने का डर बना रहता है. महिला टीचर का कहना है कि वह जब स्कूल से घर आती है तो मेकअप साफ कर लेती है और फिर रात में दोबारा मेकअप लगाकर सो जाती है.