इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है कि रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वे काफी दिनों से एम्स में उपचाराधीन थें। गत दिनों ही उन्होंने राजद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, वे राजद में दो वजहों से नाराज चल रहे थे। रमा सिंह का राजद में शामिल होना दूसरा तेजप्रताप की वो टिप्पणी जिसमें उन्होंने रघुवंश प्रसाद को राजद में मात्र एक लोटा पानी करार दे दिया था। तेज प्रताप के इन वक्तव्यों से रघुवंश प्रसाद काफी आहत हुए थें। जिसके बाद उन्होंने राजद को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मगर इसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी कि राजद को अलविदा कहने वाले रघुवंश हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को ही अलविदा कह देंगे।
आज उनके निधन से पूरा राजद दुखी है। खुद लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘प्रिय रघुवंश बाबू, ये आपने क्या किया? मैंने परसों ही आपसे कहा था कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं। लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूं। दुखी हूं। बहुत याद आएंगे। याद दिला दें कि रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे के बाद खुद लालू प्रसाद यादव ने उनके नाम एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होने रघुवंश के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी। अपने पत्र मेें लालू ने कहा था कि चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जल्दी स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं। मगर शायद कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और रघुवंश हम सबको हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए।