अनंतनाग-राजौरी लोकसभा केंद्र पर चुनाव आयोग ने 7 मई को प्रस्तावित लोकसभा चुनाव 25 मई तक टाल दिया है. चुनाव आयोग द्वारा अनंतनाग-राजौरी लोकसभा केंद्र में चुनाव की तारीख बदलने पर जम्मू-कश्मीर की सियासत गरमा गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि 1987 दोहराए जाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने भारतीय चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि महज भूस्खलन के कारण चुनाव टाल दिया गया हो.
उन्होंने कहा किअगर हमें पाकिस्तान जाना होता तो हम 1947 में ही चले गए होते लेकिन हमने फैसला किया कि हम गांधी के हिंदुस्तान में रहेंगे, लेकिन आज यह हिंदुस्तान वो हिंदुस्तान नहीं रहा, अगर यह लोग वापस आए तो हिंदुस्तान का नाम मिट जाएगा.. यह चुनाव बिजली पानी के चुनाव नहीं है यह चुनाव भारत हिंदुस्तान को बचाने का चुनाव है.