Breaking News

यूपी : सज-धज के हेलिकॉप्टर से ससुराल में उतरी दुल्हन, देखने वालों की लगी भीड़

इस समय हेलिकॉप्टर की सवारी करना उतना कठिन नहीं रह गया है, लेकिन फिर भी सामान्य लोगों के लिए ये एक बड़ी बात है. अधिकतर बड़े नेता और एक्टर्स ही हवाई जहाज का सफर करते हैं. जब भी ऐसा होता है, तो वहां उनको देखने के लिए भीड़ लग जाती है. ऐसा ही कुछ यूपी के बरेली में हुआ, जहां पर एक महिला ग्राम प्रधान हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची, तो किसी बड़े नेता या अभिनेता की तरह उन्हें देखने के कारण अधिक संख्या में भीड़ लग गयी. इसके अलावा हैलिपैड के आसपास पुलिस के बहुत से जवान भी उनके हैलिकॉप्टर के पास दिखाई दिए.

यूपी के बरेली का है मामला

उत्तर प्रदेश के बरेली में आंवला कस्बे में एक महिला प्रधान हवाईजहाज से जैसे ही अपने ससुराल उतरीं, तो उनको देखने के लिए वहां पर कई सारे लोगों की भीड़ लग गयी. सभी लोगों को नई नवेली दुल्हन देखने की बड़ी इच्छा थी. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव जीतने के बाद वो पहली बार गांव आई थी. सुनीता ने कोर्ट मैरिज की फिर ससुराल से चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल की.

बता दें कि बरेली के रामनगर कस्बे के एक गांव आलमपुर कोर्ट की प्रधान सीट कई बार पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीपाल सिंह लोधी की फैमिली के पास रही. पंचायत चुनाव के बाद उनके बेटे उमेंद्र की शादी होनी थी, लेकिन फिर उन्होंने अपने बेटे की चुनाव के कारण कोर्ट मैरिज करी दी और अपनी बहू सुनीता को चुनाव लड़वाया. सुनीता ने केवल पर्चा भरा, बाकी प्रचार प्रसार उसके ससुराल वालों ने ही किया. फिर वो चुनाव जीत भी गयी.

इसके बाद उन्होंने अपनी बहू सुनीता को बड़े ही शाही तरीके से विदा कराने का सोचा, जिसमें उन्होंने चार लाख रुपये खर्च कर के हेलिकॉप्टर से अपनी प्रधान बहू को गांव में लैंड कराया. इसी के साथ ही हेलिपैड पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही.

नजारा देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़

बता दें कि विदाई से पूर्व आलमपुर कोर्ट की प्रधान चुनी गई सुनीता के आने की खबर जैसे ही आसपास के गांव के लोगों को पता चली, वहां पर अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. सभी लोग बहू से मिलने के लिए बहुत उत्साहित इसलिए भी थे, ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार प्रधान बनी दुल्हन हेलिकॉप्टर से गांव आ रही थी.

सुनीता के पति ओमेंद्र सिंह ने कहा कि वो बचपन से हैलिपैड पर बैठना चाहता था, जिस सपने को मेरे पिताजी ने पूरा कर दिया, मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा. श्रीपाल सिंह लोधी ने इस बारे में बताया कि साल 2020, 25 दिसंबर को कोर्ट में ही उनकी शादी हो गई थी, ये रस्म आज अदा की गई है.