उत्तर प्रदेश के हरदोई के सांडी विकास खंड की तेरा पुरसौली की प्रधान और यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा वैशाली यादव अपने घर आ गई है। वैशाली ने कहा उसे बेवजह काफी ट्रोल किया जा रहा है जो उचित नहीं है। वैशाली यादव ने कहा कि जब सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है तो एक बेटी पढ़ रही तो हंगामा क्यों? वैशाली के पिता ने भी भाजपा नेताओं पर बेवजह बदनाम करने का आरोप लगाया है।
वैशाली यादव सांडी विकास खंड के ग्राम तेरा पुरसौली की ग्राम प्रधान हैं। ग्राम प्रधान बनने के बाद यूक्रेन जाकर वैशाली मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के कारण वह यूक्रेन में फंस गई थीं। वैशाली में अध्ययन की बात प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आई थी कि वह ग्राम प्रधान होते हुए यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। उसकी गैरहाजिरी में सांडी विकास खंड की ग्राम पंचायत तेरा पुरसौली में विकास कार्यों के लिए धनराशि भी निकाली जा रही थी। इस मामले में डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत गिरीश चंद्र को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
वैशाली ने लगाई थी मदद की गुहार
वैशाली यादव ने यूक्रेन में फंसे होने के दौरान मदद के लिए वीडियो जारी किया था। मदद की गुहार लगाने वाले वीडियो के बाद लोग उसको ट्रोल कर रहे थे। वैशाली ने कहा कि अगर पंचायत विभाग के अधिकारी उसको नोटिस देंगे तो वह जवाब देगी लेकिन गांव की जनता को उससे कोई शिकायत नहीं और नियमों के मुताबिक उसने काम किये हैं। वैशाली ने कहा कि भारत सरकार भी नारा दे रही कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और जब एक बेटी पढ़ रही तो फिर विरोध क्यों?
वैशाली यादव के पिता और सांडी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र यादव ने कहा कि वह एक बार ब्लॉक प्रमुख और एक बार जिला पंचायत सदस्य रहें हैं। महेंद्र यादव की पत्नी दो बार ब्लॉक प्रमुख और मां दो बार प्रधान रह चुकी हैं। वर्तमान में उनकी बेटी प्रधान है। वैशाली ने कहा कि पंचायत राज के नियमों के तहत सभी काम किये गए हैं लेकिन हरदोई में भाजपा संकट में है। इसी कारण भाजपा के लोग बौखलाहट में उसकी बेटी को बदनाम कर रहे हैं।