इंडिया गठबंधन की तरफ से क्या जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का पद ऑफर किया गया? इन दिनों इस सवाल पर बहस छिड़ी हुई है। जिसको लेकर जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने जवाब दिया है.
केसी त्यागी ने कहा कि जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को आईएनडीआई गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, उन्होंने ही कुछ दिनों पहले उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया था। ‘केसी त्यागी के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में जब नीतीश कुमार के ऑफर से जुड़ा सवाल केसी वेणुगोपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।”
नीतीश कुमार ने ठुकराया ऑफर: केसी त्यागी
केसी त्यागी ने दावा किया कि आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं की ओर से नीतीश को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। जेडीयू नेता ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार के साथ किए गए दुर्व्यवहार की वजह से उन्होंने विपक्ष से रिश्ता तोड़ लिया है। वहीं, जेडीयू को भाजपा सम्मान दे रही है।
बता दें कि एनडीए के संसदीय बैठक में साफतौर पर कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्स बनी रहेगी। बता दें कि इस बार भाजपा को सरकार चलाने के लिए टीडीपी और जेडीयू का सहारा लेना पड़ा है। लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने 12 सीटें जीती है।