लोकसभा चुनाव 2024 अब अंतिम दौर में है. इस बीच राजनीतिक दलों ने आखिरी चरण के मतदान से पहले एक-दूसरे पर जुबानी हमला तेज कर दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है. केजरीवाल ने राघव चड्ढा को लेकर बीजेपी की तरफ से पूछे जा रहे सवाल पर कहा है कि यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है और वह इससे निपट लेंगे, लेकिन क्या भाजपा के लिए अब यही मुद्दा बचा है. वहीं, केजरीवाल ने इस बात को भी सिरे से खारिज कर दिया कि उन्होंने अपनी पार्टी के तीन राज्यसभा सांसदों से इस्तीफा मांगा था.
दरअसल, राघव चड्ढा लंबे समय से विदेश में थे और वह पार्टी से जुड़े मामलों में भी कुछ नहीं बोल रहे थे. ऐसे में कायस लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी से नाराज हैं. ये भी चर्चा थी कि केजरीवाल ने उनसे राज्यसभा से इस्तीफा मांगा है. हालांकि एक इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि राघव चड्ढा से किसी ने इस्तीफा नहीं मांगा है. वह सांसद बने रहेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि पीएम लोगों को मुद्दों से भटका रहे हैं. पीएम बेरोजगारी और महंगाई पर समाधान बताने की जगह कह रहे हैं कि शरद पवार भटकती आत्मा हैं और उद्धव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे की नकली संतान है, वह कहते हैं कि इनको वोट दिया तो आपकी भैंस खोल लेंगे. केजरीवाल ने आगे कहा कि पीएम अब हमारे नाम पर वोट मांग रहे हैं. वह कह रहे हैं कि इनके तीन सांसदों ने पार्टी के विवाद पर अभी कुछ नहीं बोला है इसलिए मुझे वोट दो. क्या यह वोट मांगने की चीज है.