छत्तीसगढ़ में माइनिंग के मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम भूपेश बघेल के करीबी अफसरों के कई ठिकानों पर रेड मारी है। यह कार्रवाई सुबह साढ़े 7 बजे शुरू हुई। फिलहाल ईडी की टीम इन ठिकानों पर मौजूद है। इस छापेमारी में ईडी ने सीएमओ में उप सचिव सौम्या चौरसिया (दुर्ग) और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर भी रेड की है। सुबह से चल रही कार्रवाई में ED की टीम के दर्जन भर से अधिक अधिकारी शामिल हैं। वहीं रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर में भी छापा पड़ा है।
दरअसल रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई समेत कई जगह ईडी ने छापेमारी की है। इसमें देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर, अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में भी छापेमारी की गई है। बता दें कि जेपी मौर्या कलेक्टर रानू साहू के पति हैं। वहीं कुछ अन्य अधिकारियों के यहां भी छापा पड़ा है।
इससे पहले आयकर विभाग (आईटी) ने भी इसी साल जून महीने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया के दो ठिकानों समेत 7 जगहों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में बाकी पांच ठिकाने व्यपारी सूर्यकांत तिवारी से जुड़े हुए थे। इस दौरान आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की थी।
बता दें कि ईडी के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया है। हालांकि इस छापेमारी को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी औऱ सीबीआई पर हाल ही में बयान भी दिया था। वहीं कांग्रेस की तरफ से वो बीजेपी पर भी लगातार हमलावर रहते हैं।