मध्य प्रदेश के झाबुआ में बारिश नहीं हो रही है और गर्मी से लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। जिसके कारण लोगों ने इंद्र देव को खुश करने के लिए कई तरीके निकाले हैं जिसमें उन्होंने टोने-टोटकों का भी सहारा लिया। बता दें झाबुआ के झकनावदा में लोगों ने जिंदा आदमी की अर्थी निकाली, केवल यही नहीं एक आदमी को गधे पर बैठाकर बारात भी निकाली। मान्यता है कि इस प्रकार के टोटकों से इन्द्र देव प्रसन्न होते हैं और जमकर बारिश होती है।
ज्ञात हो कि जिले में अब तक मानसून ने कदम नहीं रखा है। लेकिन कई इलाकों में 15 दिन पहले थोड़ी बारिश हुई थी, मगर अब लोगों को फिर से गर्मी सताने लगी है जिसके कारण एक बार फिर बारिश का इंतजार है। किसान खरीफ फसलों की बुवाई भी कर चुके हैं लेकिन बारिश न होने कारण किसान काफी परेशान हैं। हालत ये है कि अब भी अगर कुछ इलाकों में जल्द पानी नहीं बरसा तो दोबारा बोवनी की नौबत आ सकती है।
आपको बता दें कि बारिश न होने से सोयाबीन की फसल ख़राब हो सकती है, जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल पहले ही सोयाबीन का बीज बाजार में बहुत ऊंचे दामों पर बिक रहा है। ऐसे में किसानों की आर्थिक रूप से संकट का सामना करना पड़ सकता है।
भारत के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon) की रफ्तार काफी सुस्त है। जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर सहित कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को दिल्ली, भिवानी, चरखी-दादरी, भिवाड़ी, झज्जर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश (Rain Alert) होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण तेज हवाएं चलेंगी और मौसम भी रहेगा।
आईएमडी ने जानकारी दी है कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में बिजली के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बताई है।