Breaking News

भारत में दूसरी लहर ने बरपाया कहर, एक दिन में मिले रिकॉर्डतोड़ 1.31 लाख केस, मौतों का आंकड़ा भी डरावना

कोरोना महामारी का विकराल रूप देश में अपना कहर ढा रहा है. हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य सरकारों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन कुल 1.31 लाख नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में 1.31 लाख से अधिक केस आए हैं, 800 से अधिक लोगों की जान चली गई है. जबकि 60 हज़ार से अधिक लोग ठीक हो गए हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या तेज़ी से दस लाख की ओर बढ़ रही है, अभी ये आंकड़ा 9.74 लाख तक पहुंच गया है.

अगर इस हफ्ते की ही बात करें तो सोमवार से अबतक ही देश में पांच लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

• शुक्रवार: 1.31 लाख केस

• गुरुवार: 1.26 लाख केस

• बुधवार: 1.15 लाख केस

• मंगलवार: 96 हज़ार केस

• सोमवार: 1.03 लाख केस

महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे खतरनाक हालात देश में इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां बीते करीब दस दिन से हर रोज़ 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. बीते दिन भी महाराष्ट्र में 56 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए, सिर्फ मुंबई में ही नौ हज़ार के करीब मामले आए हैं. इसके अलावा दिल्ली में भी बीते दिन साढ़े सात हज़ार मामले सामने आए हैं, जिन्होंने पिछले करीब 6 महीने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

दिल्ली-महाराष्ट्र के अलावा यूपी में भी अब कोरोना बेकाबू हो चला है. यूपी में बीते दिन 8 हज़ार से ज़्यादा केस दर्ज किए गए. जो कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ऐसे में कई राज्य अपने कोरोना पीक को पार कर रहे हैं, जो चिंता का विषय बना हुआ है.

पीएम मोदी ने दिए लॉकडाउन ना लगने के संकेत

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम मोदी ने यहां संकेत दिए हैं कि देशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगेगा, हालांकि जो राज्य नाइट कर्फ्यू लगा रहे हैं, वो सही साबित हो सकता है. पीएम मोदी ने अपील की है कि इसे कोरोना कर्फ्यू कहें. साथ ही पीएम मोदी ने टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है, जिसमें RT-PCR टेस्टिंग की संख्या 70 फीसदी तक रखने की बात कही है.