Breaking News

भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 1 लाख के पार…अब तक 3163 मौतें

भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब भारत में कुल कंफर्म मामलों की संख्या एक लाख 1 हजार 139 हो गई है, जबकि मरने वालों की तादाद 3 हजार 163 हो गई है. राहत की बात है कि अब तक 39 हजार 174 लोग ठीक हो चुके हैं.

मालूम हो कि महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए और इस दौरान 51 लोगों की जान गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है.

भारत में कोरोना का पहला केस आया था 30 जनवरी को. एक केस से 10 हजार केस तक पहुंचने में करीब ढाई महीने का वक्त लगा. भारत में 13 अप्रैल को कोरोना का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया था. लेकिन अगर बात मई महीने की करें तो सिर्फ 16 मई और 17 मई यानि कि दो दिनों में ही कोरोना के 10 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. 17 मई को 24 घंटे के अंदर 5200 से ज्यादा केस सामने आए, जबकि 16 मई को 4800 से ज्यादा मामले सामने आए थे.

ये दावा सरकार के उस दावे के ठीक उलट है, जिसमें कहा गया था कि मई महीने में कोरोना का कर्व फ्लैट होने लगेगा यानि कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटने लगेगी.

दुनिया में कोरोना के कुल मामले 50 लाख के करीब पहुंच चुके हैं. इनमें से 317792 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है. वहां कुल 15 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं जिनमें से 91 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस सूची में अब रूस दूसरे स्थान पर है। वहां 2 लाख 90 हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जिनमें से 2722 की मौत हो चुकी है.