आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। अच्छे फीचर्स और शानदार प्रोसेसर के कारण लोग एक से एक महंगे स्मार्टफोन खरीदते हैं।
वहीं, कई लोग किफायती और अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं।
ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर कंपनियों ने भारत में कई सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जो सस्ते होने के साथ-साथ अच्छा परफॉर्म भी करते हैं और उनमें शानदार फीचर्स भी होते हैं।
यहां भारत में उपलब्ध 5,000 रुपये तक के अच्छे स्मार्टफोन्स बताए हैं.
#1
पैनासोनिक एलुगा i7 (Panasonic Eluga i7)
मंहगे स्मार्टफोन के साथ-साथ पैनासोनिक सस्ते स्मार्टफोन भी लॉन्च करती है।
भारत में फ्लिपकार्ट पर पैनासोनिक एलुगा i7 की 5,000 रुपये में उपलब्ध है।
इतने कम पैसे के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
5.46 इंच के डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 16GB स्टोरेज और मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया है।
इसमें 8MP का रियर और सेल्फी कैमरा के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
#2
सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर (Samsung Galaxy M01 Core)
इस लिस्ट में सैमसंग का गैलेक्सी M01 कोर भी शामिल है। इसे अमेजन से 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
सैमसंग के इस एंट्री लेवल के स्मार्टफोन में 5.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह भी मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर से लैस है।
इसमें 1GB RAM के साथ 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर में 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा और 3,000mAh की बैटरी लगी है।
#3
आई काल K201 (I Kall K201)
स्वदेशी कंपनी का धांसू स्मार्टफोन आई काल का K201 भी 5,000 रुपये तक में मिलने वाला अच्छा स्मार्टफोन है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 4,599 रुपये है।
इसमें कंपनी ने 2GB RAM के साथ 16GB स्टोरेज दिया गया है। 6.26 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
आई काल K201 में 8MP का रियर और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
#4
इंटेक्स एक्वा एयर II (Intex Aqua Air II)
किफायती दाम में इंटेक्स का एक्वा एयर II भी काफी अच्छा स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 4,889 रुपये है।
इसमें कंपनी ने मीडियाटेक MT6572W प्रोसेसर दिया है। 5.0 इंच के की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1GM RAM के साथ 8GB स्टोरेज दिया गया है।
बता दें कि इस स्मार्टफोन नें 2,300mAh की बैटरी, 2MP का रियर कैमरा के साथ-साथ LED फ्लैश और फ्रंट में 0.3MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
#5
माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस (Micromax Bharat 2 Plus)
5,000 रुपये तक में मिलने वाले अच्छे स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक और नाम माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस का है।
फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3,999 रुपये है। इसमें 1GB RAM के साथ 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इसके साथ ही चार इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 5MP का रियर और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही यह 1,600mAhकी बैटरी से लैस है।