Breaking News

भारतीय सेना को मिलेंगे 341 युवा अधिकारी, भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आज

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड (पीओपी) आज होगी। सेना की पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी लेंगे। वह अकादमी पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष जून की तरह इस बार भी जेंटलमैन कैडेट के स्वजन पीओपी में शामिल नहीं होंगे। इस बार भी परेड सादगी से होगी।

आइएमए के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड सुबह साढ़े छह बजे से होगी। परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पास आउट बैच के 425 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना के अभिन्न अंग बन जाएंगे। इनमें 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिलेंगे। बाकी 84 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना के अभिन्न अंग बनेंगे। इसके साथ ही आइएमए के नाम देश-विदेश की सेना को 63381 सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को मिले 2656 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात हैं। अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है।