यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा और यूपी में सात सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा को मिली जीत पर खुशी जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा हि बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि ‘मोदी हैं तो मुमकिन है।’ बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं।
यूपी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को मिली कामयाबी पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 राज्य विधानसभा उपचुनावों में अपने परिणाम को एक बार फिर से दोहराया है। 2019 लोकसभा चुनावों में तमाम चुनौतियों के बावजूद भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस उपचुनाव से भाजपा ने ये संकेत दिए है कि आगामी चुनावों में भी वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर हो रहे उपचुनावों में बीजेपी देवरिया की सीट पर जीत चुकी है। पांच अन्य सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा यूपी के अंदर सरकार और संगठन ने टीम भावना के साथ जिस सेवा भाव से काम किया है, उपचुनाव की जीत उस पर जनता की मुहर है। कोरोना काल खंड में जब पूरा विश्व कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है। तब जनता को बचाने के लिए एक तरफ सरकार ने काम किए तो दूसरी तरफ ‘संगठन ही सेवा है’ के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ मिलकर शानदार काम किया गया। उसका परिणाम सात सीटों पर उपचुनाव के माध्यम से सामने आया है।
सीएम योगी ने उपचुनाव की जीत का श्रेय प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और मंत्रिपरिषद की पूरी टीम को दिया और कहा सबने टीम वर्क के रूप में परिणाम दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आगामी चुनावों में भी भाजपा को ऐसी ही सफलता मिलेगी।