कोरोना वायरस महामारी के चलते 2020 में UPSC सिविल सर्विस एग्जाम नहीं दे पाने वाले उम्मीदवारों को एक और मौका दिया जाएगा। हालांकि, केंद्र सरकार उम्मीदवारों को यह मौका कुछ शर्तों के साथ देगी। इसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया है, जिसकी सुनवाई सोमवार होगी।
बताया जा रहा है कि केवल उन उम्मीदवारों को छूट दी जा रही है जिनका आखिरी प्रयास है, लेकिन एग्जाम देने की उम्र बची है। वहीं, जिन लोगों की उम्र सीमा से ज्यादा हो गई है, उन्हें नया मौका नहीं दिया जाएगा।