Breaking News

ब्रिटेनः हड़ताल से इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में रेल सेवाएं प्रभावित, PM जॉनसन ने की समझौते की अपील

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने मंगलवार को श्रमिक संघों (labor unions) की वेतन मांगों (wage demands) पर समझौता (compromise) करने की अपील की है। ब्रिटेन में मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को पांच में से मात्र एक ट्रेन के चलने की उम्मीद है क्योंकि कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

बता दें कि वेतन व नौकरी सुरक्षा को लेकर कर्मचारी संगठनों और रेल कंपनियों के बीच अंतिम वार्ता विफल रहने से ब्रिटेन दशकों बाद सबसे बड़ी रेल हड़ताल का सामना करने जा रहा है। सोमवार शाम से ही इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड में सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि यदि आवश्यक हो तो ही ट्रेन से यात्रा करें।

इस बीच कैबिनेट की बैठक से पहले जॉनसन ने कहा, वेतन के बहुत अधिक वृद्धि की मांग मौजूदा चुनौतियों को खत्म करने में कठिनाई खड़ी कर देगी। उन्होंने कहा, अब ब्रिटिश लोगों और रेल कर्मचारियों की भलाई के लिए एक समझदार समझौता करने का समय है।

तीन दिन के लिए हजारों कर्मी हड़ताल पर
इस सप्ताह मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को तीन दिनों के लिए रेलवे से जुड़े करीब 40,000 सफाईकर्मी, सिग्नल व रखरखाव कर्मी और स्टेशन कर्मचारी काम नहीं करेंगे। इस हड़ताल से देश भर में अधिकांश रेल नेटवर्क बंद होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही लंदन की अंडरग्राउंड मेट्रो सेवाएं भी इसकी चपेट में आईं। रेल, समुद्री और परिवहन कर्मचारी संघ ने रेल कंपनियों की तरफ से दिए गए नए प्रस्ताव को भी ठुकराते हुए कहा कि इस सप्ताह निर्धारित हड़ताल की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।