विद्युत जामवाल(Vidyut jammwal) को एक सफल फिल्म अभिनेता हैं के साथ-साथ हिंदी सिनेमा का फिटेस्ट एक्टर भी माना जाता है। बॉलीवुड में जन्म फिट एक्टरों की बात होती है तो उसमें विद्युत का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता। वो अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। हिंदी फिल्मों के अलावा विद्युत तमिल और तेलगू(Telgu) फिल्मों में भी नजर आते हैं।
बॉलीवुड के जितने भी यंग एक्टर है सभी काफी फिटनेस फ्रीक है। अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए वो जिम,वर्कआउट और अच्छी डाइट का सहारा लेते हैं। वहीं विद्युत भी अपनी बॉडी और फिटनेस के लिए काफी मेहनत करते हैं। आज हम आपको उनके इतने फिट रहने का राज बताने जा रहे हैं।
तीन साल की उम्र से सीख रहे कलारीपतायु
बता दें कि विद्युत जब तीन साल के थे तब से कलारीपतायु(kalaripatayu) सीख रहे हैं। जिससे उनकी बॉडी में गज़ब की फेलक्सीबिलिटी है। विद्युत मार्शल आर्ट्स(martial arts) में काफी माहिर हैं और एक बेहतरीन स्टंट परफॉर्मर भी हैं। उन्हें कई फिल्मों में स्टंट और एक्शन करते हुए भी देखा गया है।
आपको बता दें कि विद्युत शाकाहारी हैं। लंच में विद्युत दाल, सब्जी और रोटी खाते हैं। शाम के वक्त वो उपमा और रात के खाने के लिए, सब्जी और रोटी खाना पसंद करते हैं। इन सबके अलावा विद्युत मौसमी फलों को अपनी डाइट में शामिल करना नहीं भूलते। वो अपने हर वर्कआउट सेशन के बाद प्रोटीन शेक लेते हैं और प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए टोफू भी खाते हैं।
विद्युत को बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में देखा गया है। जैसे- कमांडो, कमांडो2, कमांडो 3 और खुदा हाफिज फिल्मों में विद्युत ने शानदार अभिनय किया है। ये फिल्में दर्शकों के बीच सफल भी रही है। फिल्मों के अलावा विद्युत सोशल मीडिया(Social media) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी और अपने वर्कआउट से जुड़ी फोटोज और वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं।