डांस का नाम आते ही सभी को सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सबसे पहले याद आती है. कम समय में सपना बहुत ज्यादा प्रसिद्धि पा ली है. ये सब उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है. लोगों ने उनको देसी क्वीन, डांसिंग क्वीन का बड़ टैग भी दे दिया हैं. सपना ने कड़ी मेहनत की लेकिन उनके मन में बॉलीवुड को लेकर कुछ बातें छिपी हुई हैं, जिनको सपना ने एक इंटरव्यू के जरिये सबके सामने पेश किया. सपना चौधरी ने सबके सामने आकर अपने साथ हुए भेद-भाव के बारे में खुल कर बातचीत की.
असली चेहरा आया सामने
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के बारे में खुलासा किया .इसके कारण उनके साथ किस तरह का बर्ताव किया गया इसके बारे में सबको बताया. सपना ने इंटरव्यू में कहा कि हिंदी इंडस्ट्री काफी समय से पूर्वाग्रह का सामना करती आ रही हैं.
झेला चुकी हैं बहुत कुछ
सपना ने बातचीत के दौरान दिल का दर्द बयां करते हुए कहा कि, ‘मैं इस साल इंडस्ट्री में 15 साल पूरे करूंगी. मैं एक हिंदी फिल्म या टीवी शो में अभिनय करना चाहती हूंलेकिन मुझे लगता है कि मैं रीजनल इंडस्ट्री (हरियाणा) से हूं, इसलिए मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता है. मैं शरीर को दिखाने वाले कपड़े नहीं पहनना चाहती और मैं धड़ाधड़ इंग्लिश नहीं बोल सकती, जो कई बार करियर में रोड़ा बन जाती है.साथ ही, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और यह एक और कारण है कि मैं हिंदी इंडस्ट्री में एक ब्रेक पाने के लिए संघर्ष कर रही हूं.’
डिजाइनर्स नहीं बनाते थे कपड़े
सपना ने खुलासे में ये भी कहा कि उनके लिए कई डिजाइनर्स ने कपड़े बनाने से ही इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि, ‘मैंने जो देखा है वह यह है कि मुंबई में लोग आपसे तभी बात करेंगे जब उन्हें आपसे कुछ काम होगा.
ये इंडस्ट्री ऐसे लोगों से भरी पड़ी हुई है जो लगातार इस बात को जज करते हैं और कई बार ऐसा भी हुआ है जब मुझे डिजाइनरों से ड्रेस नहीं मिली क्योंकि मैं कौन हूं.मुझे नहीं पता कि मैं इतने लंबे समय तक कैसे फैंस के दिलों में कैसे बनी रह सकी.ये भी नहीं पता है.’
डांस है सपना की जान
फिल्म में रोल पाने की उम्मीद में सपना ने कहा कि , ‘मैं आज जो कुछ भी हूं अपने डांस के ही कारण हूं. वो मेरी जान है. मेरे लिए डांस मेरा पहला प्यार है और हमेशा रहेगा.ऐसा नहीं है कि मेरा डांस अब खत्म हो गया, लेकिन मैं अन्य चीजों को भी सामने लाना चाहती हूं. मुझे ये उम्मीद है कि मुझे जल्द ही सब कुछ मिल जाएगा.’