Breaking News

बिहार में 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10 वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम (10th Exam Results) गुरुवार को घोषित कर दिए गए (Declared) । इस वर्ष 79.88 प्रतिशत (79.88 percent) परीक्षार्थी (Candidates) उत्तीर्ण हुए .

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे।इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल टॉप पांच में आठ परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। पटेल उच्च विद्यालय की रमायणी राय 500 में 487 अंक लाकर राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। इस वर्ष करीब 16.11 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे।

परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है जो इस इंटरमीडिएट (12 वीं) और 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने विभाग और बीएसईबी के अधिकारियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल 34 दिनों के अंदर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी।