Breaking News

बिहार के सीएम नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, 5 बजे बीजेपी ने बुलाई कोर ग्रुप की मीटिंग

बिहार के सियासी गलियारे में जिस चीज को लेकर चर्चा हो रही थी वह बात अब खुलकर सामने आ गई है. यह साफ हो गया है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में टूट हो गया है. सूत्रों के हवाले से सबसे बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस्तीफा देंगे. दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुलाकात होने वाला है. इसके बाद दोनों राजभवन जा सकते हैं. चार बजे के आसपास जाने की बात हो रही है.

इधर, आरजेडी के सूत्रों ने एएनआई से कहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी हर एंगल पर करीब से नजर रख रहे हैं. हालांकि सब कुछ तेजस्वी यादव कर रहे हैं. उधर, बिहार में एनडीए गठबंधन में टूट के बाद बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक करने वाली है. इसके लिए पांच बजे का समय रखा गया है.