जैस्मिन एक खुशबूदार फूल है जो बालों की सेहत के लिए के लिए कमाल का काम करता है. यह एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है और रूखे बालों को मॉइश्चराइज़ करता है.
इसकी क्लींज़िंग और एंटी-माइक्रोबायल गुण भी होते हैं जिससे बालों में जूं को खत्म करता है और बालों में जमे हेयर प्रोडक्ट्स को क्लीन करता है जिससे स्कैल्प हेल्दी रहते हैं.
गुलाब को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाकर आप अपने बालों की क्वालिटी को तेजी से सुधार सकते हैं. इसे उबालकर इसके पानी को ठंडाकर अगर बालों में लगाया जाए तो स्कैल्प में ऑयल प्रोडक्शन कम होता है जिससे डैंड्रफ की समस्या दूर होती है. यह आपके बालों को सॉफ्ट भी बनाता है.
गुड़हल का फूल बालों के झड़ने से रोकता है. यह दोमुंहे बालों को खत्म करता है और असमय सफेद होते बालों को दुबारा से काला बनाता है. इसके प्रयोग से बालों में फ्रिज़ीनेस दूर होता है. यह बालों का टूटने से रोकता है और बालों को घना बनाता है.गुड़हल के फूलों को पीसकर हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
बेरगामोट विटामिन सी से भरपूर होता है जो बालों और क्यूटिकल्स को मजबूत और सेहतमंद बनाने में काफी फायदेमंद होता है. यह स्कैल्प हेल्दी रखता है और बालों को घना बनाता है.
रोज़मेरी बालों के स्कैल्प के लिए बहुत फायदेमंद है. यह ब्लड सर्क्युलेशन को बढ़ाता है जिससे बाल तेजी से ग्रो करते हैं. यह गंजेपन को भी दूर करता है. इसके अलावा अगर बाल डल हो गए हैं तो ये बालों में चमक लाता है, असमय सफेद होते बालों को काला करता है और डैंड्रफ को दूर करता है.