Breaking News

प्रवर्तन निदेशालय ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी के घर से 2.82 करोड़ कैश और 1.80 किलोग्राम सोने के बिस्किट और सिक्के जब्त किए

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) के करीबी के घर से (From the House of a Close Aide) 2.82 करोड़ रुपए नकद (2.82 Crore Cash) और 1.80 किलोग्राम वजन वाले सोने के बिस्किट (1.80 Kg Gold Biscuits) और 133 सोने के सिक्के (133 Gold Coins) जब्त किए गए (Seized) ।


मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं। वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ही हवाला ऑपरेटर्स के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में बीते दिन जैन के करीबी के घर से तकरीबन तीन करोड़ कैश बरामद किया।

गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन को कोर्ट में पेश किया गया था. जैन अभी 9 जून तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे।