Breaking News

आयकर विभाग की वेबसाइट पर फिर तकनीकी समस्या, इस खास फीचर ने काम करना किया बंद

आयकर विभाग की वेबसाइट में एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली है। मंगलवार को विभाग को कई शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें कहा गया कि वेबसाइट का सर्च फीचर काम नहीं कर रहा है। इस समस्या की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई है।

विभाग की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि वेबसाइट में सर्च ऑप्शन से संबंधित समस्या सामने आई है। इस समस्या को ठीक किया जा रहा है और इस पर गौर करने के लिए आईटी कंपनी इंफोसिस को निर्देश दिया गया है। वहीं इंफोसिस की तरफ से भी इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि बीते साल सात जून 2021 को नए इनकम टैक्स पोर्टल को लॉन्च किया गया था, जिसे देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने तैयार किया था। इसके लॉन्च के साथ ही इसमें तकनीकी समस्याओं की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई थीं। यहां बता दें कि असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। ऑडिट की जरूरत वाले करदाताओं के लिए यह तिथि 31 अक्तूबर 2022 तय की गई है।