पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इन दिनों भारी उछाल देखने को मिल रही है और आम जनता की जेब भी ढीली होती जा रही है. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा लगातार दूसरे दिन भी आम जनता को महंगाई से राहत नहीं दी गई है और फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. भले ही पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी रुक-रुक कर हो रही है लेकिन दाम उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इस समय सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर शहर में बिक रहा है. यहां बुधवार को पेट्रोल के दाम 98.10 रुपये प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल की कीमत 89.73 रुपये प्रति लीटर है. बात अगर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की करें तो यहां 30 पैसे से 25 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है. तो चलिए जानते हैं देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल व डीजल के दाम.
प्रमुख शहरों में तेल के दाम
सरकारी तेल कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. सुबह 6 बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं. एक्साइज, ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जुड़ने से पेट्रोल व डीजल के दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं. सरकारी तेल कंपनियां कीमतों में बदलाव करने से पहले विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों जानती हैं और इसी आधार पर रोज तेल की कीमतों में बदलाव किया जाता है.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल, डीजल क्रमशः 87.60 रुपये और 77.73 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 94.12 रुपये व डीजल 84.63 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल, डीजल क्रमशः 88.92 रुपये, 81.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 89.96 रुपये और डीजल 82.90 रुपये प्रति लीटर है.
इसके अलावा बेंगलुरू, नोएडा, चंडीगढ़, पटना, लखनऊ में पेट्रोल के रेट क्रमशः 90.53 रुपये, 86.64 रुपये, 84.31 रुपये, 90.03 रुपये और 86.57 रुपये है. वहीं इन शहरों में डीजल के दाम क्रमशः 82.40 रुपये, 78.15 रुपये, 77.44 रुपये, 82.92 रुपये और 78.09 रुपये प्रति लीटर है.
घर बैठें चेक करें दाम
आप चाहें तो पेट्रोल व डीजल की कीमतें घर बैठे अपने मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. आपको आईसीसीएल की वेबसाइट पर हर शहर का कोड मिल जाएगा और वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर आप अपने मोबाइल पर किसी भी शहर की पेट्रोल व डीजल की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं.